मऊ: जनपद में सोमवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए. सभी संक्रमित मरीज नगर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि संक्रमित मरीजों में से 6 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए.
मऊ में मिले कोरोना के 12 नए मरीज - जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
यूपी के मऊ में गुरुवार को 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 6 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं. जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है.
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि गुरुवार को जनपद के नगर क्षेत्र में 12 लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इनमें से खिरीबाग मोहल्ले से 3, कोतवाली क्षेत्र से 3 और कासिमपुर पोखरी से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि जनपद के लिए सुकून देने वाली खबर यह रही कि पूर्व में एल-1 हॉस्पिटल में इलाज करा रहे 6 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.
अब तक जनपद से कुल 4624 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इनमें से 4077 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 3986 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए. 98 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इलाज के दौरान 63 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. फिलहाल जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है. इनमें से 31 लोगों का जनपद के कोविड एल-1 हॉस्पिटल में और दो अन्य संक्रमितों का इलाज वाराणसी और लखनऊ में इलाज चल रहा है.