मऊःजिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के 11 शातिर अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है. जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई हुई है.
मुख्तार अंसारी गिरोह के 11 शातिर जिला बदर - आईएस-191 के 11 सदस्य जिला बदर
उत्तर प्रदेश के मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के 11 शातिर अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है. जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई हुई है.
जिला अधिकारी ने घोषित किया जिला बदर
मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के सहयोगी 11 शातिर अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुशील भोले की रिपोर्ट पर जिला अधिकारी अमित सिंह बंसल ने की. सभी जिला बदर के नाम निम्न हैं-
1 - देवांशु राय पुत्र अरविंद राय निवासी काछी कला थाना कोपागंज 6 माह के लिए.
2 - अंकुर राय पुत्र राम दरस राय निवासी शहरोज थाना कोपागंज 6 माह के लिए.
3 - कैफेयतुल्लाह पुत्र असमततुल्लाह निवासी फुलेल पूरा थाना कोपागंज 6 माह के लिए.
4 - अखंड राय पुत्र अशोक राय निवासी सरोज थाना कोपागंज 6 माह के लिए.
5 - मनीष राय पुत्र विपिन राय निवासी सरोज थाना कोपागंज 6 माह के लिए.
6 - चंद्र विजय राय पुत्र आनंद राय निवासी सरोज थाना कोपागंज 3 माह के लिए.
7 - विशाल राय पुत्र गोपाल राय निवासी सरोज थाना कोपागंज 6 माह के लिए.
8 - विशाल भाई पुत्र संजीव है निवासी सरोज थाना कोपागंज 6 माह के लिए.
9 - मोहम्मद अजमल कुरैशी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी अल्लाउदीनपूरा थाना कोतवाली 4 माह के लिए.
10 - मो. शकील अहमद पुत्र वकील अहमद अल्लाउदीनपूरा थाना कोतवाली 4 माह के लिए.
11 - मो. शकील अहमद पुत्र वकील अहमद थाना कोतवाली 4 माह के लिए.