मऊ: जिले में कोराना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन को कोरोना के 35 नमूनों को रिपोर्ट मिली, जिसमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. इसमें दो फातिमा अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 134 पहुंच गई है, जबकि 73 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिले में कोरोना के अभी भी 58 सक्रिय मरीज हैं.
सीएमओ डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मऊनाथ भंजन नगर से सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 35 नमूनों में जिन 10 की जांच पॉजिटिव आई है, उनमें से एक संक्रमित खीरीबाग से मिला है, जबकि चार प्यारेपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं. इन पांचों लोगों की कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है.
हरियाणा से आए दो लोग संक्रमित
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में घोसी विकास खंड के मिर्जा जमालपुर गांव में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों कुछ दिनों पहले हरियाणा के फरीदाबाद शहर से ट्रेन के जरिए गांव आए थे. घोसी ब्लाक के ही खानपुर बुजुर्ग गांव में हाथरस से आया हुआ एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.