मऊ: राज्य आपदा मोचन निधि से बाढ़ से फसल प्रभावित किसानों के लिए सरकार ने बजट आवंटित किया है. प्रदेश के 19 जनपदों के लिए 10 अरब चार करोड़ 32 लाख रुपये आवंटित किया गया है. इसमें मऊ को 10 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. 15 अक्टूबर से किसानों के खाते में फसलों की क्षति की धनराशि सीधे खाते में जाना शुरू हो जाएगी. इसके लिए जनपद की घोसी व मधुबन तहसील में किसानों का डाटा फीडिंग किया जा रहा है. जुलाई और अगस्त में हुई बारिश में जनपद के निचले इलाके के हजारों किसानों की धान की फसल डूब गई थी. इससे किसानों की गाढ़ी कमाई नष्ट हो गई है.
ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पढ़ी जाएगी सूची
जिन ग्राम पंचायतों में प्रभावित किसानों के खाते में धनराशि भेजी गई रहेगी, उसकी सूची ग्राम सभा में चिपकाई जाएगी. यही नहीं ग्राम पंचायत की खुली बैठक में भी यह सूची पढ़कर सुनाई जाएगी. जिस भी किसान को आपत्ति होगी, उसकी बात भी सुनी जाएगी.