मथुरा: जिले में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सील किए गए इलाके में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता की. इसकी शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी हिदायत देते हुए कार्रवाई करने की बात कही.
दरअसल जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद प्रशासन ने उन सभी क्षेत्रों को सील कर दिय है, जिसमें मरीज लोगों के संपर्क में आया था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से सील किए गए हुए क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है.