उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा युवक, GRP ने ऐसे बचाई जान - mathura news

मथुरा जंक्शन पर एक युवक का पैर ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल गया, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद जीआरपी की टीम ने युवक को बचा लिया. हादसे के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक प्लेटफॉर्म नं. 1 पर खड़ी रही.

मथुरा जंक्शन
मथुरा जंक्शन

By

Published : Apr 27, 2021, 2:40 PM IST

मथुरा : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई... इस बात को सार्थक करने वाला वाक्या मथुरा जंक्शन पर देखने को मिला. यहां मंगलवार को सुबह में दिल्ली से झांसी की ओर जा रही सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नं. 1 पर रुकी. ट्रेन के रुकने पर एक युवक (22 वर्ष) सामान लेने के लिए उतरा. तभी अचानक से ट्रेन खुल गई. इसके बाद चलती ट्रेन पर युवक चढ़ने लगा. इस दौराना पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म पर गिर गया.

GRP ने बचा ली युवक की जान

इसे भी पढ़ें-बहराइच: दो दर्दनाक सड़क हादसों में तीन की मौत, कई घायल

युवक जा रहा था झांसी

युवक को गिरता देख एक महिला उसे बचाने के लिए जैसे ही दौड़ी, तभी महिला भी प्लेटफार्म पर आकर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद जीआरपी की टीम ने दोनों को सुरक्षित बचा लिया. इस दौरान करीब 10 मिनट तक ट्रेन प्लेटफॉर्म नं. 1 पर खड़ी रही. यह घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने परिजनों के साथ झांसी जा रहा था. इस हादसे के बाद काफी देर तक रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details