मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत देह गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 18 वर्षीय दीपक के हाथ में गोली मार दी. पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
मथुरा: मामूली कहासुनी में युवक को मारी गोली, मुकदमा दर्ज - mathura news today
मथुरा जिले में मामूली बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. मामले ने तूल पकड़ा और इसमें एक युवक को गोली मार दी गयी. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
मामूली कहासुनी में युवक को मारी गोली
युवक के हाथ में लगी गोली
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि कोसीकला थाना क्षेत्र में किसी बात को लेकर गंगाराम और मोहरराम के बीच विवाद हो रहा था. जब मोहरराम का बेटा दीपक बीच बचाव के लिए आया तो गंगाराम ने दीपक पर गोली चला दी.
आरोपी पर मुकदमा दर्ज
गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीपक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी.