उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mathura में बड़े भाई के साथ शराब पी रहे दोस्त को टोका तो मार दी गोली - मथुरा की क्राइम न्यूज

मथुरा में पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Etv bharat
बड़े भाई के साथ शराब पीने से किया मना तो भाई के दोस्त ने गोली मारकर कर दी हत्या

By

Published : Jan 30, 2023, 3:36 PM IST

मथुराः जनपद के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिवनगर कॉलोनी में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नितिन भारद्वाज के बड़े भाई के साथ एक युवक बैठकर शराब पी रहा था, इसका नितिन ने विरोध किया. इसी बात को लेकर बड़े भाई के दोस्त ने गोली मारकर नितिन की हत्या कर दी. आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में नितिन को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इस वारदात के संबंध में एसपी सिटी मथुरा मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि कल देर रात थाना जमुनापार क्षेत्र की शिव नगर कॉलोनी में नितिन भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पहले युवक घायल था, उसको गंभीर हालत होने के चलते आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. वहां उसकी मौत हो गई.

इस वारदात में जिन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस की ओर से दबिश दी जा रही है. परिवार की तरफ से जो भी तहरीर दी गई है उसके आधार पर मुकदमा कायम कर आरोपी कृष्णा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और इस घटना का पटाक्षेप किया जाएगा. मृतक का बड़ा भाई और आरोपी कृष्णा दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इसको लेकर छोटे भाई नितिन भारद्वाज ने विरोध दर्ज कराया था. इसी को लेकर हत्यारोपी कृष्णा का नितिन से विवाद हुआ था. इसी के चलते नितिन भारद्वाज की हत्या की गई. पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ेंः UP MLC Election 2023: मुरादाबाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, संभल में पुलिस और मतदाता में झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details