उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सॉफ्टवेयर से अश्लील फोटो बना की थी 2 लाख की मांग, आरोपी गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस ने फिरौती मांगने के आरोप में तीन शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी ने फेसबुक से युवती की फोटो लेकर उसे आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया और धमकी देते हुए परिजनों से फिरौती की मांग की थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 2, 2019, 1:39 PM IST

मथुरा:सोशल मीडिया से फोटो उठाकर फोटोशॉप व अन्य सॉफ्टवेयर्स की मदद से आपत्तिजनक तस्वीर बनाने वाले तीन आरोपियों को वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वृंदावन पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने युवती की फोटो उसके फेसबुक अकाउंट से निकाल ली. इसके बाद सॉफ्टवेयर के प्रयोग से तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किया. बदमाश ने युवती की फोटो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रूपये की मांग की.

मथुरा: अश्लील फोटो बना की फिरौती की मांग, गिरफ्तार

यह है पूरा मामला:

  • बदमाश ने फेसबुक से निकाली युवती की फोटो.
  • साॅफ्टवेयर के प्रयोग से बनाई आपत्तिजनक तस्वीर.
  • फोटो को लिफाफे में डाल कर युवती के पिता को भेजा.
  • लिखित पत्र द्वारा की 2 लाख रूपये की मांग.
  • पैसे न देने पर फोटो वायरल करने की दी धमकी.
  • बदमाश के फोन नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने की कार्रवाई.

कोतवाली वृंदावन प्रभारी के नेतृत्व में वृंदावन पुलिस और स्वाट टीम ने 2 लाख मांगने वाले हरीश, सोनू , सोहेल निवासी मदीना मस्जिद गौरा नगर को वृंदावन के जुगल घाट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस, चाकू, मोबाइल, एक कंप्यूटर, सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर आदि बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details