उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज - हिन्दू देवी दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी

मथुरा के युवक ने शोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. इसके चलते भारी संख्या में स्थानीय लोग सुरीर थाने पहुंचे और युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए तहरीर दी.

Etv Bharat
हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी

By

Published : Oct 1, 2022, 5:17 PM IST

मथुरा:सुरीर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक द्वारा हिंदू देवी देवताओं और सवर्ण जाति पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक के टिप्पणी करने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर शनिवार को विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

स्थानीय विकास रावत ने दी जानकारी


दरअसल, जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के गांव भिदौनी के रहने वाले युवक थान सिंह मौर्य ने शोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. इसके चलते भारी संख्या में स्थानीय लोग सुरीर थाने पहुंचे और युवक की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए तहरीर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि, शोशल मीडिया पर 29 सितंबर को थान सिंह मोर्य निवासी भिदौनी ने अपने फेसबुक एकाउंट से हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट डालकर हिन्दूओं की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़े-चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

युवक ने अपनी पोस्ट में हिन्दू देवी दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है और इसके अलावा सवर्ण समाज के प्रति नफरत भरी और घृणित भाषा का भी प्रयोग किया है. इससे क्षेत्र में जातिय और धार्मिक तनाव भड़कने की संभावना है.पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सुरीर थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने बताया कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं और सवर्ण जाति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. स्थानीय लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-अमरोहा में रुपये डबल होने का लालच देकर ठगी, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details