उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी के प्रेम संबंध से नाराज माता-पिता ने यूं दिया प्रेमी की हत्या को अंजाम... - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

मथुरा के दबदुआ गांव के रहने वाले एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक युवक का एक युवती से प्रेस प्रसंग था, जिसके चलते लड़की के माता-पिता ने युवक की हत्या कर दी. शव को सड़क किनारे फेंक दिया था.

etv bharat
बलदेव थाना क्षेत्र

By

Published : May 22, 2022, 8:23 PM IST

मथुरा: जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दबदुआ गांव के रहने वाले एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पति-पत्नी की पुत्री से मृतक युवक के प्रेम संबंध थे, काफी समझाने के बाद भी युवक द्वारा लगातार युवती से संपर्क बनाकर रखा गया था. इसी के चलते जैसे ही युवक 20 मई की सुबह युवती से मिलने के लिए पहुंचा. इसी दौरान योजना बनाकर दोनों पति-पत्नी ने अन्य परिजनों के सहयोग से युवक की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया और हत्या को सड़क हादसा दिखाने का प्रयास किया.

दरअसल बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दबदुआ गांव के रहने वाले 20 वर्षीय कृष्णा की संदिग्ध परिस्थितियों में 20 मई को मौत हो गई थी. पुलिस ने कृष्णा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने घटना की जांच में पाया कि मडौरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र और उषा की बेटी से काफी समय से कृष्णा के प्रेम संबंध चल रहे थे.

यह भी पढ़ें- आगरा में खुद के अपहरण की साजिश करने वाला सर्राफ व्यवसायी गिरफ्तार

सुरेंद्र और उषा ने कृष्णा को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन कृष्णा नहीं माना. वह लगातार उनकी बेटी के संपर्क में रहा, जैसे ही 20 मई को कृष्णा अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा. इसी दौरान योजना बनाकर दोनों पति पत्नी ने अपने अन्य परिजनों के सहयोग से कृष्णा की हत्या कर दी और शव को कुछ दूरी पर सड़क किनारे फेंक दिया, जिससे ऐसा लगे कि सड़क दुर्घटना में कृष्णा की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्षेत्र अधिकारी महावन रविकांत पाराशर ने बताया कि बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबदुआ गांव के रहने वाले 20 वर्षीय कृष्णा की 20 मई को हत्या कर दी गई थी, जांच में हत्या के आरोप में पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. जांच में पाया गया है कि गिरफ्तार पति-पत्नी की बेटी से मृतक युवक के प्रेम संबंध थे, जिससे नाराज होकर दोनों पति पत्नी ने युवक की हत्या कर दी. दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य फरार लोगों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details