मथुरा:शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. शव को बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया गया था. दरअसल, मृतक गांव के ही रहने वाले एक युवक की पत्नी को लेकर 3 वर्ष पूर्व फरार हो गया था. इसी के चलते पीड़ित पति के भाई ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. 28 फरवरी से ही मृतक युवक गायब था. जिसकी 2 मार्च को गुमशुदगी दर्ज की गई थी. इसके बाद से मृतक युवक की तलाश की जा रही थी.
तलाश के दौरान पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के गांव के ही रहने वाले एक युवक की पत्नी को लेकर वह 3 वर्ष पूर्व फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित पति से के भाई वीरेंद्र की युवक से रंजिश थी. मौका देखकर उसके युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में रखकर तालाब में फेंक दिया.