उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, आरोपी की पत्नी को लेकर हो गया था फरार - अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या

यूपी के मथुरा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गांव के एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv
जानकारी देते क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन.

By

Published : Mar 11, 2020, 2:08 AM IST

मथुरा:शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. शव को बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया गया था. दरअसल, मृतक गांव के ही रहने वाले एक युवक की पत्नी को लेकर 3 वर्ष पूर्व फरार हो गया था. इसी के चलते पीड़ित पति के भाई ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. 28 फरवरी से ही मृतक युवक गायब था. जिसकी 2 मार्च को गुमशुदगी दर्ज की गई थी. इसके बाद से मृतक युवक की तलाश की जा रही थी.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन.

तलाश के दौरान पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के गांव के ही रहने वाले एक युवक की पत्नी को लेकर वह 3 वर्ष पूर्व फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित पति से के भाई वीरेंद्र की युवक से रंजिश थी. मौका देखकर उसके युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में रखकर तालाब में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें:-ज्योतिरादित्य अब गुरुवार को भोपाल में ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने जांच में पाया कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details