मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के मुडेसी गांव का रहने वाला सोनू सटल ट्रेन से मथुरा के लिए आ रहा था. ट्रेन में चढ़ते वक्त सोनू का पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन से गिरा गया. ट्रेन की चपेट में आने से सोनू के दोनों पैर कट गए. आनन-फानन में उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोनू की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मथुरा: ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला युवक, चपेट में आने से कटे दोनों पैर - mathura latest news
यूपी के मथुरा में रविवार को एक युवक ट्रेन से गिर गया. घटना में युवक का दोनों पैर कट गए. घायल युवक के पास परिजनों का नंबर नहीं है, जिससे वो संपर्क नहीं कर पा रहा है.
घायल युवक सोनू
इसे भी पढ़ें:- लाइक के बदले पैसे देने का फ्रॉड कर बनाई 3800 करोड़ की कंपनी, दो गिरफ्तार
घटना की जानकारी अभी तक सोनू के परिजनों को नहीं हो पाई है, क्योंकि सोनू के पास परिजनों का नंबर ही नहीं है, जिसके चलते सोनू ने ईटीवी भारत की टीम से खबर चलाने की गुहार लगाई है, जिससे सोनू के परिजन उसे देखकर और पहचान कर जिला अस्पताल पहुंच सकें.