मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोई बाजार में एक धर्मशाला परिसर में स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक चाकू लहराता हुआ बैंक में घुस गया. आरोप है कि इस दौरान युवक बैंककर्मियों से अवैध वसूली करने लगा. बताया जा रहा है कि चाकू के साथ युवक को बैंक के अंदर देख शाखा प्रबंधक व सहायक प्रबंधक ने अपने आपको केबिन में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.
दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोई बाजार में स्थित एक धर्मशाला परिसर में स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में एक युवक चाकू लहराता हुआ अंदर घुस गया. आरोप है कि इस दौरान युवक ने बैंककर्मियों से चाकू के बल पर अवैध वसूली करने लगा. इस दौरान बैंककर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को चाकू सहित हिरासत में ले लिया, लेकिन कुछ देर बाद ही युवक फरार हो गया.