मथुरा:जिले केजमुनापार थाना क्षेत्र के मायापुरी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने इस कॉलोनी के रहने वाले हेमंत नाम के युवक का शव रेल की पटरी के पास नाले में पड़ा हुआ देखा गया.
मथुरा: नहर में मिली युवक की लाश, मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप - मथुरा पुलिस
यूपी के मथुरा जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र के मायापुरी कॉलोनी के रहने वाले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. युवक का शव रेल की पटरी के पास नाले में पड़ा मिला.
दरअसल, मायापुरी कॉलोनी का रहने वाला 23 वर्षीय हेमंत एक सुनार की दुकान पर कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. कुछ दिन पूर्व हेमंत का दोस्त रवि अपनी मोटरसाइकिल को हेमंत के पास 4000 रुपये में गिरवी रखा था. सोमवार की सुबह रवि किसी कार्य से हेमंत के घर आया. उसके बाद हेमंत को और अपनी मोटरसाइकिल को अपने साथ लेकर चला गया. काफी देर हो जाने के बाद भी जब हेमंत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को हेमंत की चिंता हुई. परिजनों ने हेमंत की खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी हेमंत का कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद थक-हारकर परिजन घर लौट आए.
सुबह जब हेमंत के पिता अपने कार्य पर जा रहे थे, तभी उन्हें रेलवे लाइन के पास लोगों की भीड़ दिखी. हेमंत के पिता ने जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. नाले में हेमंत का शव पड़ा हुआ था. आनन-फानन में हेमंत के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पीड़ित परिजनों ने मृतक युवक हेमंत के दोस्त रवि सहित उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.