मथुरा: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के रिफाइनरी पुल के नजदीक शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक युवक अपनी बहन की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मथुरा के लिए आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने युवक को रौंद दिया, जिसके चलते उपचार के लिए ले जाते समय युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक और परिचालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया.
बहन की शादी में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - मथुरा में युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद से मथुरा आ रहा था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, फिरोजाबाद के रामनगर का रहने वाला 25 वर्षीय अनूप कुमार शर्मा अपने मामा की लड़की की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मथुरा के लिए आ रहा था. जैसे ही वह रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुंचा तो रिफाइनरी पुल के नजदीक वह मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ा कर शौच करने के लिए चला गया. जब वह वापस आगे जाने के लिए मोटरसाइकिल पर चढ़ा तो इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने युवक को रौंद दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
आनन-फानन में इलाकाई पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उस युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक और परिचालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया.