मथुराः जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवाई गांव के नजदीक का है. जब ट्रैक्टर के लिए डीजल लेकर आ रहे 25 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल में पीछे से आ रही एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मथुराः अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, युवक की मौत - मथुरा में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सड़क दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि युवक ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने गया था. वापस आते समय उसके साथ यह हादसा हुआ.
सड़क हादसे में युवक की मौत.
सड़क हादसे में युवक की मौत.
पढ़ें-मथुरा: युवक की गमछे से गला घोंटकर हत्या, मचा हड़कंप
पेट्रोल पंप से डीजल लेकर वापस आ रहा था युवक
- घटना छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवाई गांव के नजदीक गोवर्धन रोड की है
- यहां 25 वर्षीय मुकेश ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने सहारा पेट्रोल पंप पर गया था.
- डीजल लेकर वापस आ रहा था तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी.
- हादसे में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
- आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
- वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.