मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के झंडा खैर रोड पर गुरुवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 वर्षीय दीपक की मौत हो गई. दीपक अपने साथियों के साथ सेना की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दीपक को टक्कर मार दी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दीपक की दर्दनाक मौत हो गई.
मथुराः दोस्तों के साथ दौड़ लगा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - युवक की मौत
मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के सेना की तैयारी कर रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ दौड़ लगा रहा था, तभी ट्रक की चपेट में आ गया.
मृतक सुरीर थाना क्षेत्र के जरारा गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दीपक सेना में भर्ती होने के लिए रोजाना की तरह गुरुवार को भी अपने साथियों के साथ दौड़ लगा रहा था. जैसे ही दीपक दौड़ते-दौड़ते गांव झंडा खैर रोड पर पहुंचा उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दीपक ने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को राया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ट्रक को भी अपने कब्जे में कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.