मथुरा : जिले के फरह थाना क्षेत्र के बरोड़ा गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे युवक को रौंद दिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी.
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत - सड़क हादसे में मौत
मथुरा में आज एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरु कर दी.
दरअसल आगरा के सिकंदरा के रहने वाले 22 वर्षीय वीरेंद्र फरह थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में अपने परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिस टेंपो से वीरेंद्र जा रहे थे, अचानक वह खराब हो गया. कोई और वाहन न मिलने के कारण वीरेंद्र पैदल ही निकल पड़े. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने वीरेंद्र को रौंद दिया. इसके चलते घटनास्थल पर ही वीरेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर चालक ट्रक को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया.