उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम - मथुरा में सड़क हादसे में युवक की मौत

मथुरा में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

हंगामा कर रहे लोगों को शांत काराने में जुटी पुलिस.
हंगामा कर रहे लोगों को शांत काराने में जुटी पुलिस.

By

Published : Aug 21, 2020, 5:31 PM IST

मथुरा:गुरुवार रात रिफाइनरी थाना क्षेत्र स्थित अगनपुरा कट के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक का शव घंटो तक ट्रक के नीचे पड़ा रहा, जिसे पुलिस ने क्रेन की सहायता से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं हादसे के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया. जिसके बाद सड़क जाम मुक्त हो सकी.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर क्रांति शेखर ने बताया कि थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित अगनपुरा गांव के पास विष्णु पुत्र ओमप्रकाश उम्र 35 साल एक ट्रक के पलटने से उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया था. लेकिन उनको समझाया गया जिसके बाद उन्होंने जाम खोल दिया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले को लेकर परिजनों को मुख्यमंत्री या किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा दिलाए जाने की बात कही गई है. मृतक के नाम कोई जमीन भी दर्ज है. उसके बच्चे केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं. इस बारे में सांसद के प्रतिनिधि से बात भी हुई है. उनकी तरफ से भी एक पत्र लिखवाया जाएगा, ताकि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रहे मृतक के बच्चों को फीस में कुछ राहत मिल सके.

मथुरा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगनपुरा गांव का है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होते हुए पलट गई और उसके नीचे दबकर 35 वर्षीय विष्णु की दर्दनाक मौत हो गई. घंटों तक विष्णु का शव ट्रक के नीचे दबा रहा, जिसे क्रेन से निकाला गया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जिन्हें प्रशासन द्वारा समझा-बुझाकर सड़क जाम मुक्त कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details