मथुरा:जिले में कोसीकला थाना क्षेत्र के बठैन गांव में गुरुवार की देर शाम बारिश के दौरान खेत में वीडियो बनाते समय आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवक बुरी तरह झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
मथुरा: टिक टॉक पर वीडियो बनाते समय गिरी बिजली, एक की मौत - मथुरा समाचार
मथुरा में एक ऐप पर वीडियो बनाते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं घटना में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक घायल हुए है
गुरुवार देर शाम जनपद में आंधी-तूफान के बाद बारिश शुरू हुई तभी कोसीकला थाना क्षेत्र के बठैन गांव में खेत में टिक टॉक वीडियो बनाते समय पालेंद्र, तरुण और सुनील गंभीर आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए. पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए कोसीकला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रुप से घायल पालेंद्र को मथुरा रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पालेंद्र की मौत हो गई.