मथुरा: तेज आंधी के साथ आई बारिश कई लोगों के लिए काल बनकर टूट पड़ी. जिले के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहा गांव का रहने वाला 40 वर्षीय नेत्रपाल आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
मथुरा: आकाशीय बिजली गिरने से झुलसकर युवक की मौत - death due to lightning fall
उत्तर प्रदेश के मथुरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक बारिश के दौरान छत पर था, उसी समय यह हादसा हो गया.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत .
दरअसल, गुरुवार देर शाम हुई बारिश के दौरान युवक छत से घर का सामान उतार रहा था. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली युवक के ऊपर आ गिरी. इससे पहले उसे अस्पताल में इलाज मिल पाता, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.