मथुरा:रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा कुंज कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय विशाल अपने घर पर था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने विशाल को अपनी लाइट सही करने के लिए बुलाया. जब दोनों लाइट सही करने के लिए गए तो विशाल हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिसके चलते मौके पर ही विशाल की मौत हो गई.
मथुरा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विशाल की मौत की सूचना लगते ही पूरे कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए और विशाल की मौत का जिम्मेदार विद्युत विभाग को ठहराने लगे. कॉलोनी वासियों का कहना था कि कॉलोनी में बिजली की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कुछ दूर जाकर हाईटेंशन लाइन के पास से बिजली ठीक करनी पड़ती है.
आरोप है कि कई बार विद्युत विभाग को शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया, जिसके चलते कॉलोनी में आए दिन हादसे होते हैं. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए कॉलोनी वासियों को शांत कराया. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.