मथुरा :कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित भगवती रोड अनाज मंडी के पास रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घर के बाहर टहलने निकले एक युवक (31 वर्ष) को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. तेज टक्कर से युवक उछल कर पास के नाले में जा गिरा. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-श्रवण साहू हत्याकांड : पेशी पर आए आरोपी अकील ने दी थी धमकी, FIR दर्ज
बाइक की टक्कर से युवक की मौत - मथुरा हिंदी न्यूज
मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र में घर के बाहर टहलने निकले एक युवक (31 वर्ष) को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. तेज टक्कर से युवक उछल कर पास के नाले में जा गिरा. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
कोसीकला थाना क्षेत्र के हरदेव गंज निवासी गुलाबचंद रोजाना की तरह घर से टहलने के लिए निकले थे. वह भगवती रोड अनाज मंडी के नजदीक पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने गुलाब चंद को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह नाले में जा गिरे. गंभीर चोट आने के चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ देख बाइक सवार युवक मौके से भाग गया. स्थानीय पुलिस भागे बाइक सवार युवक की तलाश कर रही है.