उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: युवक को गोली मारकर स्कूल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

जिले के छाता थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव गांव के एक स्कूल में फेंकने का मामला सामने आया है. अगले दिन ग्रामीणों ने जब युवक का शव देखा तो जानकारी युवक के परिजनों को दी. इसके बाद युवक के परिजनों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

युवक को गोली मारकर स्कूल में फेंका शव.

By

Published : May 18, 2019, 2:11 PM IST

मथुरा:छाता थाना क्षेत्र के चंदौरी प्राइमरी स्कूल में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मृतक का शव सुबह के समय देखा और शव की पहचान विनोद के रूप में की. आनन-फानन में ग्रामीणों ने विनोद के परिजनों को सूचना दी, जिससे विनोद के परिजनों में हाहाकार मच गया. फिलहाल अभी भी हत्या के आरोपियों का पता नहीं चल सका है.

युवक को गोली मारकर स्कूल में फेंका शव.

क्या है मामला

  • छाता थाना क्षेत्र के चंदौरी प्राइमरी स्कूल में अज्ञात लोगों ने गांव के ही विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • ग्रामीणों ने विनोद का शव खून से लथपथ अवस्था में देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी.
  • घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
  • जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details