मथुरा:जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के पानीघाट इलाके की दुर्गापुरम कॉलोनी के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक ने खुदकुशी क्यों की अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, मृतक के पिता ने बताया कि युवक और उसके दो दोस्तों ने कुछ दिनों पहले अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं थी. शायद इन्हीं तस्वीरों के वायरल होने के डर से युवक ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के डर से युवक ने की आत्महत्या - mathura news
मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, युवक और उसके कुछ दोस्तों ने अश्लील फोटो खींची थी. जिनके वायरल होने के डर से युवक ने सुसाइड कर लिया.
![आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के डर से युवक ने की आत्महत्या युवक ने की आत्महत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11842714-158-11842714-1621613211904.jpg)
इसे भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
जिसके बाद उन्होंने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो उनके बेटे का शव पंखे के कुंडे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था. मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिनों पहले राधे और उसके दो दोस्तों ने अपनी कुछ अश्लील फोटो खींची थी, इसके बाद बाकी दोनों युवकों ने अपनी फोटो डिलीट कर दी, लेकिन राधे अपनी फोटो डिलीट नहीं कर पाया. पिता का आरोप है कि उन दोनों युवकों ने राधे को फंसाने के लिए इसके मोबाइल में अश्लील फोटो सेव कर रखे थे. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि, हो सकता है इसी के चलते उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली.