मथुरा:जिले में बुधवार की शाम कैश जमा करके लौटते समय एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना से आहत होकर मृतक के छोटे भाई ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
भाई की मौत से परेशान छोटे भाई ने दी जान - youth commits suicide
यूपी के मथुरा जिले में बड़े भाई की मौत से परेशान युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भाई की मौत से परेशान था युवक
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अंबाखार का रहने वाला मनोज ठाकुर गैस एजेंसी में कार्यरत था. बुधवार की शाम वह कैश जमा कर बाइक से घर लौट रहा था. पुराने बस स्टैंड के नजदीक सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मनोज को रौंद दिया. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बड़े भाई की मौत से आहत होकर छोटे भाई सुभाष ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर सुभाष को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. परिजनों की मानें तो भाई की मौत से परेशान होकर ही सुभाष ने आत्महत्या की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.