मथुरा: पशु चारे का पैसा मांगने पर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई - चारे के पैसे मांगने पर युवक की पिटाई की
यूपी के मथुरा में कुछ लोगों ने पशु चारे का पैसा मांगने पर एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दे दी है.
मथुरा:सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कराहरी गांव में पशु चारे का पैसा मांगने पर एक युवक की कुछ लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
मामला सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कराहरी का है, जहां सत्तो नाम का युवक बिना बताए विनय के घर से भूसा लेकर जा रहा था. जब विनय ने पशु चारे के पैसे सत्तो से मांगे तो वह आनाकानी करने लगा और उसको गालियां देनी शुरू कर दीं. जब विनय ने इसका विरोध किया तो बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद सत्तो ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और साथियों के साथ मिलकर विनय की जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी.