मथुरा:सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक ने गुरुवार को कुत्ते के काटने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसको जलाने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया.
दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने से कुछ ही दूरी पर रहने वाले देवेश अग्रवाल (20) को देखकर एक स्ट्रीट डॉग भौंका करता था. इसके चलते देवेश ने स्ट्रीट डॉग की काफी बार पिटाई भी की थी. वहीं, गुरुवार देर रात जब स्ट्रीट डॉग ने देवेश को देखकर भौंकते हुए काटने का प्रयास किया तो इससे गुस्साए देवेश ने पेट्रोल डालकर उसको जलाने का प्रयास किया.
आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर घर निकल गया. लेकिन, जैसे ही राहगीरों ने कुत्ते को जलते हुए देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया. घटना के बाद से कुत्ते की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी देवेश को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.