मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दद्दी घड़ी के रहने वाले 32 वर्षीय लोकमान को गांव के ही रहने वाले कई लोगों ने मिलकर अचानक घेर लिया और उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. दबंगों ने लोकमान के हाथ में गोली भी मार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मथुरा में दबंगों ने युवक को मारी गोली, पुरानी रंजिश का मामला - छाता थाना क्षेत्र
यूपी के मथुरा में एक युवक को गांव के ही रहने वाले कई लोगों ने मिलकर अचानक घेर लिया और उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. दबंगों ने युवक को गोली भी मारी, जो बाएं हाथ में लगी. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है.
दबंगों ने मारी गोली
लोकमान अपने चाचा सुरेंद्र से मिलने के लिए गया था. इसी दौरान अचानक से गांव के ही हरदयाल, यशपाल, देवो, सत्ता, अशोक, विनोद ने लोकमान को घेर लिया और गाली गलौज करने लगे. इसके बाद दबंगों ने मिलकर लोकमान की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी.
लोकमान को गोली भी मारी, जो हाथ में लग गई. लोकमान ने छाता थाना जाकर आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है. पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.