उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोली मारकर युवक की हत्या, खाली प्लॉट में फेंका शव - young man shot dead

मथुरा में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई और शव खाली प्लॉट में फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.(young man shot dead in mathura)

etv bharat
मथुरा

By

Published : Sep 18, 2022, 4:17 PM IST

मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान नगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या(youth shot dead) कर दी गई और शव खाली प्लॉट में फेंक दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों के अनुसार रात को युवक को किसी ने घर से बुलाया था जिसके चलते युवक रात को घर से चला गया, सुनने में आ रहा है कि युवक का रात्रि में ही किसी से झगड़ा भी हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

थाना पुलिस के अनुसार जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान नगर के रहने वाले 18 वर्षीय साहिल का शव रविवार को घर से 500 मीटर की दूरी पर एक खाली प्लॉट में मिला. युवक की छाती में गोली मारकर हत्या की गई थी. युवक के शव के पास ही कारतूस और तमंचा भी बरामद हुआ है. युवक के पिता अंबाला में ड्राइविंग का काम करते हैं.


यह भी पढे़ं:कासगंज: खेत में पानी लगाकर घर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

परिजनों के अनुसार शनिवार रात कुछ युवकों ने साहिल को घर से बाहर बुलाया था. इसपर साहिल घर से बाहर चला गया. परिजनों का आरोप है कि उन्हें जानकारी हुई है कि घर से बुलाकर कुछ युवकों ने साहिल के साथ मारपीट की थी. संभवत इसी दौरान साहिल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढे़ं:बच्चा चोर के शक में गोली मारकर की मजदूर की हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details