मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान नगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या(youth shot dead) कर दी गई और शव खाली प्लॉट में फेंक दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के अनुसार रात को युवक को किसी ने घर से बुलाया था जिसके चलते युवक रात को घर से चला गया, सुनने में आ रहा है कि युवक का रात्रि में ही किसी से झगड़ा भी हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
थाना पुलिस के अनुसार जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान नगर के रहने वाले 18 वर्षीय साहिल का शव रविवार को घर से 500 मीटर की दूरी पर एक खाली प्लॉट में मिला. युवक की छाती में गोली मारकर हत्या की गई थी. युवक के शव के पास ही कारतूस और तमंचा भी बरामद हुआ है. युवक के पिता अंबाला में ड्राइविंग का काम करते हैं.