मथुरा:सदर बाजार थाना क्षेत्र के गोपी किशन गेस्ट हाउस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव नगला पोपी के रहने वाले सुखबीर का सगे ताऊ के लड़के की सगी साली पुष्पलता के साथ पिछले 6 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 10 दिसंबर को पुष्पलता की शादी होने वाली थी, जिसके चलते दोनों के बीच में अनबन चल रही थी. इसी के चलते किसी बात को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हुई और लड़के ने पुष्पलता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
प्रेमी ने गेस्ट हाउस में बुलाकर प्रेमिका को मारी गोली - गोपी किशन गेस्ट हाउस
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मामला सदर थाना क्षेत्र का है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि यहां गेस्ट हाउस में दोपहर एक बजे एक 26 वर्षीय युवक और एक 24 वर्षीय युवती आए. आरोप यह है कि युवक ने युवती को कनपटी पर सटाकर गोली मार दी. उन दोनों के बीच में कोई बात हुई थी. छानबीन में अभी तक जानकारी में यह आया है कि विगत 6 वर्षों से यह एक-दूसरे के संपर्क में थे और इनकी मित्रता थी.
शादी से संतुष्ट नहीं थी मृतका
एसपी सिटी ने बताया कि जो मृतका है, उसकी शादी 10 दिसंबर को तय होना बताई जा रही है, जिससे वह संतुष्ट नहीं थी. घटना का अभी तक प्रारंभिक छानबीन से यही कारण सामने आया है. शेष घटना के प्रत्येक पहलू की गहराई से छानबीन की जा रही है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई इसमें की जा रही है. मृतका थाना महावन क्षेत्र की है और जो आरोपी है, वह थाना रिफाइनरी क्षेत्र का है. उसका नाम सुखवीर है.