मथुरा:ट्रेन के ऊपर चढ़कर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने का खुमार एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब वह ट्रेन के इंजन के डिब्बे पर चढ़कर वीडियो बनाने लगा. इसी दौरान ट्रेन के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक पलक झपकते ही गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की जानकारी जैसे ही रेलवेकर्मियों को हुई तो आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए युवक को बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन, तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था. रेलवे पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मालगाड़ी पर चढ़कर वीडियो बना रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा - young man making video on goods train
मथुरा में मालगाड़ी पर चढ़कर वीडियो बना रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर डालने का खुमार युवाओं को कभी-कभी इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है कि उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला मथुरा में बुधवार शाम को सामने आया. मथुरा के नए बस स्टैंड स्थित माल गोदाम रोड पर खड़ी एक मालगाड़ी पर चढ़कर इंस्टाग्राम के लिए हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना पोखर क्षेत्र का रहने वाला हर्ष पाल वीडियो बनाने लगा. इसी दौरान वह ट्रेन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे वह बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में लोगों ने आरपीएफ पुलिस को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:अमरोहा सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत