मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव पुल पर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक युवक, यमुना में मोटरसाइकिल से उतरते ही छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार शाम को पानी गांव की ओर से आए एक बाइक सवार युवक ने पानी गांव पुल पर अचानक बाइक को रोका, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले युवक ने बाइक से उतरते ही सीधे यमुना में छलांग लगा दी. युवक के यमुना में कूदते ही वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
दरअसल, बताया जा रहा है कि पानीगांव पुल पर अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचे एक युवक ने बाइक खड़ी करके सीधे यमुना मे छलांग लगा दी. यमुना के भारी जलस्तर के कारण युवक का कोई पता नहीं लग सका है. पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है. वहीं, राहगीर जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक गहरे पानी में समा चुका था. युवक के यमुना में कूदने की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाइक में लगे बैग से युवक का आधारकार्ड व फोन मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान अनित सारस्वत निवासी हाथरस के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी है. घटना का कारण पता नहीं लग सका है. यहां बताते चले कि पिछले मंगलवार को ही मांट निवासी एक युवक ने भी इसी पुल से यमुना में कूदकर अपनी जान गंवा दी थी, जिसका शव 48 घण्टे बाद मथुरा के गोकुल बैराज से बरामद हुआ था.
बाइक से उतरते ही युवक ने यमुना में लगा दी छलांग - up latest news
यमुना एक्सप्रेस वे मार्ग स्थित पानीगांव पुल से मंगलवार की सांय एक नवयुवक ने यमुना में छलांग लगा दी. यमुना के भारी जलस्तर के कारण युवक का कोई पता नहीं लग सका है. युवक की बाइक में लगे बैग से युवक का आधारकार्ड व फोन मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान अनित सारस्वत निवासी हाथरस के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी देते हुए वर्तमान प्रधान पानी गांव पंचायत सुभाष ने बताया कि आए दिन यहां पर इसी तरह की घटनाएं होती रहती हैं. कुछ दिन पूर्व भी यहीं से कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी थी और दो-चार दिन पहले भी तीन युवक यहां से कुछ दूरी पर स्नान करते हुए डूब गए थे, और आज एक युवक ने यहां से यमुना में छलांग लगा दी. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. हम सरकार से अपील करते हैं कि यहां पर गोताखोर छोड़े जाएं और पुल की बेरिकेटिंग की जाए, जिससे यहां से कोई छलांग न लगा सके और अगर कोई छलांग लगा भी दे तो गोताखोर उसे बचा लें.