मथुराः बलदेव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को युवक राहुल पांडे के ऊपर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया गया. इस मामले में घायल राहुल ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. राहुल ने पुलिस से यह भी बताया कि उसने कुछ समय पूर्व प्रेम विवाह किया था, इस बात से उसके ससुरालीजन नाखुश रहते हैं और कई बार उसके ऊपर हमला और फर्जी मुकदमा दर्ज करवा चुके हैं.
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए हमलावर फरार हो गए. घटना की जानकारी राहुल पांडे ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों द्वारा बलदेव थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी. पीड़ित राहुल पांडे ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था. इसी के चलते उनके ससुरालीजनों द्वारा उन पर हमला कराया गया है. इस मामले में ससुरालीजनों पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.