उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाली प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक को लगी गोली - mathura police

यूपी के मथुरा में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गोली चलने से आस-पास के इलाको में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर चली गोली
दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर चली गोली

By

Published : Feb 19, 2021, 10:57 AM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गोली चलने से आस-पास के इलाको में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर होते देख मथुरा के लिए रेफर कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव परखम गुर्जर में श्रीभान और सिया के बीच एक खाली प्लॉट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. जिसके चलते दोनों पक्ष आए दिन आमने-सामने आ जाते हैं. सिया के परिजनों ने उस खाली प्लॉट पर गोबर कचरा डाल दिया करते थे. जिसका श्रीभान के परिजन विरोध करते थे. इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए खाली प्लॉट को अपना बताते हुए आपस में भिड़ गए. इस दौरान श्रीभान के पैर में गोली लग गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

घायल युवक ने दी जानकारी

घायल श्रीभान ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले सिया से पिछले काफी समय से खाली प्लॉट को लेकर झगड़ा चल रहा है. उन्होंने हमारे खाली प्लॉट पर गोबर का कचरा डाल रखा है. जब इसका विरोध किया तो वे लोग गाली गलौज करने लगे, वहीं देखते ही देखते बाद बढ़ गई. इस दौरान एक युवक ने पैर में गोली मार दी. फिलहाल पुलिस पीड़ीत की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details