मथुरा : यूपी के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में एक युवक कुएं में गिरे सूअर के बच्चे को बचाने में डूब गया. परिजनों के अनुसार, इस हादसे में मारे गए युवक की उम्र 25 साल थी. वह पशुओं को चराने गया था.
जानवर के बच्चे को बचाने के लिए कुएं में उतरा युवक डूबा - सूअर के बच्चे को बचाने
अपने पालतू पशुओं के लिए कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. गुरुवार को मथुरा के एक युवक ने अपने पालतू सूअर के बच्चे को बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी.
पुलिस के अनुसार, अगरियाला गांव का रहने वाला नीरज पिछले ढाई साल से अपने जीजा मुकुट के यहां शायपुर में रह रहा था. वह गुरुवार को अपने पालतू सूअरों को चराने के लिए घर से कुछ दूरी पर गया हुआ था. इस दौरान अचानक से एक सूअर का बच्चा कुएं में जा गिरा. उस पशु को बचाने के लिए आनन-फानन में नीरज अपने कपड़े उतार कर कुएं में उतर गया. वह सूअर के बच्चे को तो नहीं बचा सका, खुद पानी में डूब गया. उसके साथ गए अन्य परिजन ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया. जब तक ग्रामीण उसे कुएं से निकालते, नीरज की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें : ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसा युवक, पांच लाख गंवाए