मथुरा:जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव बरारी के नजदीक 28 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
शादी में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - गांव बरारी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगरा से मथुरा आ रहा था.
![शादी में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत road accident in barari village of mathura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9763401-244-9763401-1607082013637.jpg)
शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था युवक
दरअसल, आगरा के अलबतिया गांव का रहने वाला 28 वर्षीय बंटी चाहर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मथुरा एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. जैसे ही वह रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बरारी गांव के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रही कार ने अनियंत्रित होते हुए उसे रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.
फरार हुआ वाहन चालक
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी.