मथुरा:जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह अज्ञात युवक का शव गांव के बाहर से बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
शादी में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - युवक की हत्या
यूपी के मथुरा के एक गांव में हो रही शादी में शामिल होने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव गुरुवार सुबह बरामद हुआ.
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मामला गोवर्धन थना क्षेत्र अंतर्गत देवसेरस गांव का है. ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह गांव के बाहर एक युवक का शव देखा. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू कर दिए. जांच में पता चला कि युवक बुधवार रात शादी समारोह में शामिल होने आया था. युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.