मथुरा: छतरी मोहल्ला में ससुराल गए 30 वर्षीय शाफिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि शाकिफ रविवार शाम को बिना बताए ससुराल गया था. इस दौरान उसके ससुराल से फोन आया कि शाकिफ का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद जब हम अस्पताल में पहुंचे तो पता चला कि शाकिफ की मौत हो गई है. वहीं परिजनों ने शाकिफ की पत्नी और सास पर हत्या की आशंका जताई है.
परिजनों के मुताबिक शाकिफ और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान शाकिफ की पत्नी मायके चली गई थी. शाकिफ के भाई ने बताया कि उसके शरीर पर कहीं भी किसी तरह की कोई चोट दिखाई नहीं दे रही थी. केवल उसके मुंह से खून निकल रहा था.