मथुरा:जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के कोसी पुल के पास उस वक्त दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 30 वर्षीय किशन सिंह अपने रिश्तेदार 19 वर्षीय मनोज के साथ बाइक से जा रहा था. दोनों बाइक से अपनी बहन के घर कोसी के जाव गांव में जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में किशन सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और वहीं मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मथुरा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल - mathura road accident
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं साथ में बाइक से जा रहा दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजना गांव का रहने वाला 30 वर्षीय किशन सिंह और उसका रिश्तेदार 19 वर्षीय मनोज बाइक से अपनी बहन के घर जा रहे थे. जैसे ही दोनों बाइक पर सवार होकर कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसी पुल पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे किशन सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों लोग अपनी बहन के घर बाइक से जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में किशन सिंह की मौके पर मौत हो गई है, जबकि घायल मनोज को इलाज के लिएअस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विजय, परिजन