मथुरा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
मथुरा में सड़क हादसा
मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैत गांव के नजदीक सड़क हादसा हो गया. एक मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में 28 वर्षीय प्रीतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी कृपालु गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घटना वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैत गांव की है.
- यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया.
- यह घटना तब हुई जब दोनों युवक आवारा पशुओं से अपने खेत की रखवाली कर घर वापस आ रहे थे.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
- पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.