उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत - road accidents

मथुरा में सड़क हादसे में एक युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक ट्रैक्टर से घर जा रहा था. इसी दौरान अचानक रास्ते में नील गाय आ गई. इसके चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चला रहे युवक की मौत हो गई.

मथुरा में सड़क हादसा
मथुरा में सड़क हादसा

By

Published : Apr 9, 2021, 4:46 PM IST

मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा गांव के पास उस समय सड़क हादसा हो गया, जब युवक ट्रैक्टर से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान अचानक से रास्ते में नील गाय आ गई और ट्रैक्टर चला रहे युवक ने नियंत्रण खो दिया. इससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और युवक की मौत हो गई.

घटनास्थल पर जुटी भीड़

हादसा होने पर वहां भीड़ लग गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सोनू को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक सोनू दम तोड़ चुका था. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अक्सर नीलगायों का आना-जाना लगा रहता है.

इसे भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को

ABOUT THE AUTHOR

...view details