मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राया थाना क्षेत्र के वृंदावन कट का है. जहां एक मोटरसाइकिल सवार युवक (30) को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, एक की मौत - मथुरा सड़क हादसे में 1 की मौत
यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, युवक एक ढाबे के समीप अंडे की रेहड़ी लगाता था, वो देर शाम मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया.
हादसे का शिकार युवक अनिल राया थाना क्षेत्र स्थित पिलखुआ गांव निवासी था. युवक यमुना एक्सप्रेस-वे के वृंदावन कट स्थित ढाबे के समीप अंडे की रेहड़ी लगाता था. हादसा उस समय हुआ, जब वो मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस जा रहा था, तभी वृंदावन कट के नीचे सर्विस रोड पर तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई.