मथुरा: कोसी कला थाना क्षेत्र के बठैन कला गांव में मंगलवार देर शाम शौचालय के टैंक की सफाई करने उतरे पिता-पुत्र में से बेटे की जहरीली गैस से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से टैंक में फंसे पीड़ितों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि बाप-बेटे गांव के ही एक परिवार के यहां टैंक की सफाई करने गए थे. हादसे के बाद से मकान मालिक मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
बीती रात वाल्मीकि समाज के सुरेंद्र कुमार बेटे ऋतिक के साथ गांव के ही चंचल मुकेश के घर शौचालय के टैंक की सफाई करने गए थे. इस दौरान वो टैंक के भीतर जहरीली गैस का शिकार हो गए. जहरीली गैस की चपेट में आने से ऋतिक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुरेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है. इसकी सूचना फैलते ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और टैंक में फंसे पीड़ितों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. इधर हादसे के बाद मकान मालिक मुकेश फरार हो गया.
यह भी पढ़ें-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बारातियों से भरी बस, 1 की मौत 3 घायल