उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौचालय टैंक की सफाई करने उतरे युवक की जहरीली गैस से मौत, पिता की हालत गंभीर

मथुरा के कोसी कला थाना क्षेत्र में शौचालय के टैंक की सफाई करने पहुंचे पिता-पुत्र में से बेटे की जहरीली गैस से मौत हो गई. वहीं, पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

etv bharat
शौचालय टैंक की सफाई करने उतरे युवक की जहरीली गैस मौत

By

Published : May 11, 2022, 12:00 PM IST

मथुरा: कोसी कला थाना क्षेत्र के बठैन कला गांव में मंगलवार देर शाम शौचालय के टैंक की सफाई करने उतरे पिता-पुत्र में से बेटे की जहरीली गैस से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से टैंक में फंसे पीड़ितों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि बाप-बेटे गांव के ही एक परिवार के यहां टैंक की सफाई करने गए थे. हादसे के बाद से मकान मालिक मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

बीती रात वाल्मीकि समाज के सुरेंद्र कुमार बेटे ऋतिक के साथ गांव के ही चंचल मुकेश के घर शौचालय के टैंक की सफाई करने गए थे. इस दौरान वो टैंक के भीतर जहरीली गैस का शिकार हो गए. जहरीली गैस की चपेट में आने से ऋतिक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुरेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है. इसकी सूचना फैलते ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और टैंक में फंसे पीड़ितों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. इधर हादसे के बाद मकान मालिक मुकेश फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बारातियों से भरी बस, 1 की मौत 3 घायल

ग्रामीणों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि मकान मालिक ने टैंक में फंसे पीड़ितों को बाहर नहीं निकाला. समय रहते उन्हें बाहर निकाला होता तो शायद उनकी जान बच जाती. वहीं, परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details