मथुरा: जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर गांव के दो युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में में आ गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. गांव के 28 वर्षीय संजय, 11 हजार केवी की विद्युत लाइन से अपने घर का तार जोड़ रहे थे. इसी दौरान संजय करंट की चपेट में आ गए, जिसे बचाने के प्रयास में बॉबी भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना में संजय की मौत हो गई, जबकि बॉबी की हालत गंभीर बनी हुई है.
जिले के थाना नौहझील के गांव रायपुर में 11 हजार केवी विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक झुलस गया. संजय उर्फ संजू (28) पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी रायपुर अनरदागढ़ी, बॉबी के साथ 11 हजार की विद्युत लाइन पर तार लगा रहा था, तभी अचानक संजू विद्युत करंट की चपेट में आ गया.