मथुराःजिले में मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुदर वन गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. गांव का ही रहने वाला एक 40 वर्षीय व्यक्ति अपने खेतों से वापस अपने घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान खेतों के ऊपर से जा रही 11000 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार जर्जर होने के कारण उस व्यक्ति के ऊपर जा गिरा और उसकी मौत हो गई.
युवक के ऊपर गिरा 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार, मौत - मगोर्रा थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार एक युवक के ऊपर गिर गया. परिजनों ने इसके लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार बताया है.
विद्युत विभाग पर आरोप
मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. थाने में तहरीर देकर विद्युत कर्मियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराकर घटना की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुदर वन गांव का रहने वाला 40 वर्षीय भिखारी दास अपने खेतों से वापस अपने घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान खेतों के ऊपर से जा रही 11000 की विद्युत लाइन का तार भरभरा कर भिखारी दास के ऊपर जा गिरा. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और आनन-फानन में विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई गई लेकिन तब तक गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण भिखारी दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर
ये बोले परिजन
परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले भी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गांव के अंदर कई हादसे हो चुके हैं लेकिन कई दफा शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.