मथुरा: जिले में वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी घाट में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. दरअसल 30 वर्षीय मोनू गौतम सड़क हादसे में चोटिल हो गया था, जिसके चलते वह घायल हालत में अपने घर पहुंचा था. वहीं घर के ऊपर से गुजरे एक बिजली के तार का जोड़ खुला हुआ था, जिसकी चपेट में आने से मोनू को करंट लग गया. आनन-फानन में परिजन मोनू को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच की बात कह रही है.
मथुरा: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - वृंदावन थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी घाट में करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.
दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी घाट क्षेत्र के निवासी विकास चंद्र गौतम के 30 वर्षीय पुत्र मोनू गौतम सड़क हादसे में घायल हो गया था. इस दौरान जब वह वापस घर वापस लौटा तो हड़बड़ाहट में अपने घर का लोहे का दरवाजा बंद कर रहा था कि तभी घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार का खुला हुआ जॉइंट लोहे के गेट से टकरा गया, जिसके चलते गेट में करंट उतर आया और मोनू उसकी चपेट में आ गया.
करंट लगने के कारण मोनू अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो वे आनन-फानन में मोनू को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.