मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास अलाव ताप रहे युवक की जलकर मौत हो गई. युवक कानपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि संतोष कुमार ठंड से बचने के लिए कूड़ा-करकट इकट्ठा कर आग जलाकर बैठा हुआ था. इसी दौरान उसके कपड़ों में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया. उपचार के लिए ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
आग में झुलसने से मौत
- कानपुर निवासी संतोष कुमार गोवर्धन थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास आग जला कर बैठा हुआ था.
- इसी दौरान आग युवक के कपड़ों में लग गई, और वह गंभीर रूप से झुलस गया.
- सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को उपचार के लिए ले जाना चाहा.
- उपचार के लिए जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.