मथुरा :जिले के छाता थाना क्षेत्र में शुगर मिल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय युवक शैलू गम्भीर रूप से घायल हो गया है.
मथुरा: सड़क हादसे में जीजा की मौत, साले की हालत गंभीर - मथुरा न्यूज
यूपी के मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र में शुगर मिल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय युवक शैलू गम्भीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, आगरा के शमशाबाद का रहने वाला 30 वर्षीय श्यामवीर मेहंदी लगाने का कार्य करता था. श्यामवीर अपने साले को साथ लेकर दिल्ली मेहंदी लगाने के लिए बाइक से जा रहा था. जब मेहंदी लगाकर दिल्ली से वापस अपने घर के लिए आ रहे थे, तभी छाता थाना क्षेत्र के शुगर मिल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने श्यामवीर की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल काफी दूर तक फिसलती हुई गई. घटनास्थल पर ही जीजा श्यामवीर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं साला शैलू गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शैलू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक श्यामवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.